मोतिहारी, अगस्त 25 -- सिकरहना, निज संवाददाता। राजस्व महा - अभियान के तहत कर्मियों को घर घर जाकर जमाबंदी की प्रति व आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराया जाना है लेकिन ऐसी शिकायत मिल रही है कि कर्मी घर घर नहीं जाकर एक ही जगह बैठ इसका वितरण कर दे रहे है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सही लोगों तक जमाबंदी की प्रति नहीं पहुंच पा रही है। कई लोग इंतजार ही कर रहे हैं कि उनके यहां कर्मी जमाबंदी की प्रति व आवेदन प्रपत्र लेकर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि कर्मी किसी टोले मुहल्ले में या अपने घर पर ही इसे रख लोगों को बुलाकर इसका वितरण कर रहे है, जबकि कर्मियों को उनके घर तक जमाबंदी की प्रति पहुंचाना है। इस काम में राजस्व कर्मचारी के अलावे विकास मित्र, किसान सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका, स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि को लगाया गया है। क्योंकि एक राजस्व कर्मचारी के प...