सोनभद्र, नवम्बर 27 -- अनपरा,संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली की तैयारियों की समीक्षा को अनपरा नगर पंचायत कंट्रोल रूम पहुंचे जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह ने कार्य प्रगति पर असंतोष जताया। मौजूद सभी सुपरवाइजरों को कहा कि लक्ष्य हासिल करने को घर-घर दस्तक दें और काम में तेजी दिखायें। स्थानान्तरित या सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम डिलीट करने से पूर्व पड़ोसी अथवा उस मकान में वर्तमान में रहने वाले कर्मी से जानकारी लें। अंतिम सप्ताह में बीएलओं की सहायता के लिए कैम्प कर रही सीडीओ जागृति अवस्थी और अधिशासी अधिकारी नप अपर्णा मिश्रा को तमाम कर्मचारियों की लगातार मानिटरिंग के साथ ही हासिल प्रपत्र का तत्काल डिजिटलाइजेशन सुनिश्चित कराया जायें। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने सभी नगर पंचायत कर्मियों से पूरी क्षमता ...