गया, अक्टूबर 8 -- शहर के मणिभूषण भवन में सीपीआई और सीपीआई एम के बैनर तले संयुक्त कन्वेंशन का आयोजन हुआ। मो. याहिया और रामबृक्ष दास के अध्यक्ष मंडली में यह कन्वेंशन प्रारंभ हुई। भाकपा के जिला मंत्री सीता राम शर्मा ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता अपने झंडे के साथ घर-घर जाएं और सरकार के जनविरोधी नीतियों को बताए। मजदूर, किसानों, कर्मचारी, शिक्षाओं, आशा, स्कीम वर्कर्स को किस तरह दौड़ा-दौड़ा कर पटना की सड़कों पर पीटा गया, जो अपने हक और अधिकार मांगने गए उन पर फर्जी मुकदमा किया गया। रोज, हत्या, लूट हो रही है कोई सुनने वाला नहीं है। दूसरी ओर भाकपा मार्क्सवादी के जिला सचिव पारसनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव के समय आने पर रेवड़ी बांटने से काम नहीं चलने वाला है, जनता अब ऊब चुकी है। संयुक्त कन्वेंशन को भाकपा के जगनारायण प्रसाद, सीता राम यादव, राम ...