दरभंगा, सितम्बर 20 -- दरभंगा। सारा मोहनपुर में डायरिया फैलने की घटना को राजस्व व भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल डीएम, एसएसपी व सिविल सर्जन को फोन कर मरीजों के बेहतर उपचार तथा गांव में आवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि उनके निर्देश पर गंगवाड़ा कैंसर अस्पताल में डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाकर सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है। इस कैंप में तीन शिफ्टों में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं नर्सों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पैरा मेडिकल स्टाफ प्रभावित वार्डों में घर-घर घूमकर मरीजों की जांच कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि शनिवार को वे पीड़ित परिवारों व लोगों से मिलने गांव पहुंचेंगे। डीपीएम शैलेश चंद्रा ने बताया कि प्रभावित मरीजों के लिए...