वाराणसी, जून 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से सोमवार को ईश्वरगंगी, ककरमत्ता और बिंदुमाधव वार्डों में आमलोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इन दिनों नगर निगम का विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव एवं डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह समेत 13 सदस्यीय टीम ने पंचगंगा घाट एवं आसपास स्वच्छता रैली निकाली। लोगों को घाटों को स्वच्छ रखने, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने तथा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने पर जागरूक किया गया। टीम ने इन वार्डों में लगभग 100 मकानों में दो प्रकार के डस्टबिन रखने और गीला-कूड़ा, सूखा पड़ा अलग करने की जानकारी दी। श्रीरामनगर कॉलोनी में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए 25 दुकानदारों को जागरूक किया गया। आईईसी विशेषज्ञ सरिता तिवारी ने बेसिक्स संस्था ...