मैनपुरी, अगस्त 25 -- तहसील में आयोजित बीएलओ की बैठक में एसडीएम संध्या शर्मा ने कहा कि सभी बीएलओ ग्राम पंचायत चुनावों को पारदर्शिता से कराने के लिए मतदाता सूचियों में पुनरीक्षण कार्य तय समय सीमा में करना है। मतदाता सूची के कार्य को शुचिता के साथ करने के लिए घर-घर जाकर सत्यापन करना है। कौन से मतदाता बाहर जाकर बस गए हैं और किस की मृत्यु हो चुकी है, को चिह्नित करके उन्हें विलोपित करें। इस मौके पर तहसीलदार गौरव कुमार, नायब तहसीलदार अजय यादव, आरके निर्वाचन मनोज कुमार, फरहत मिर्जा, अंकित सिंह, लक्ष्मण सिंह, दीपेंद्र कुमार, गिरीश चंद्र लोधी, इमरान जावेद, राहुल दीक्षित, कौशलेंद्र सिंह, राजेश कुमार, प्रशांत दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...