सहरसा, नवम्बर 19 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत नगर पंचायत नवहट्टा सहित मुरादपुर पंचायत में आगामी 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक विशेष रक्त जांच अभियान चलाया जाएगा। बीडीओ प्रिया भारती के द्वारा सीएचसी नवहट्टा में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर आयोजित स्वास्थ्य कर्मियों संग बैठक में आवश्यक निर्देश दी गई। बीडीओ ने गांव गांव जाकर सभी घरों तक पहुंच मेडिकल टीम द्वारा नाइट ब्लड सर्वे के दौरान फाइलेरिया रोगियों का पहचान किया जाएगा। रोगियों की जांच के बाद आवश्यक दवा भी मेडिकल टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान की सफलता को लेकर संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से सहयोग को लेकर चर्चा की गई। सर्वे टीम में शामिल कर्मियों व चिकित्सा दल को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सफलता को लेकर आवश्यक निर्देश बीडीओ व स्वास्थ्य अध...