चाईबासा, अप्रैल 6 -- चाईबासा मलेरिया के नियंत्रण को लेकर इस बार फीवर सर्वे का कार्य मानसून से पहले शुरू कर दिया गया है। जिला मलेरिया विभाग के अनुसार मलेरिया के नियंत्रण के लिए जिले में घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों की जांच की जा रही है तथा जो भी मलेरिया पीडित मिल रह हैं उन्हें मौके पर उनका इलाज किया जा रहा है मलेरिया विभाग के अनुसार जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सहियाओ को भी इस जांच के कार्य से जोड़ा गया है। इस जांच कार्य के लिए उन्हें बाकायदा 15 दोनों का प्रशिक्षण भी प्रखंडों में दिया गया है उसके बाद उन्हें फील्ड मैं कार्य करने की जिम्मेवारी दी गई है जांच का धारा बढ़ाने के लिए इन्हें संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। 15 दिनों के बाद मलेरिया बुखार की स्थिति को देखते हुए पुनः 15 अप्रैल से प्रभावित गांवों में फीवर सर्वे का कार्य किया जाएगा। जांच किया...