मऊ, नवम्बर 8 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में शनिवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर अभियान के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने सभी सुपरवाइजरों, बीएलओ, लेखपालों एवं कानूनगो को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची का घर-घर जाकर सूक्ष्मता से सत्यापन किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और अपात्र व्यक्तियों के नाम समय पर हटाए जा सकें। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव होती है। इसलिए इसे त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा होना च...