दरभंगा, अक्टूबर 12 -- लहेरियासराय। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में जीविका, दरभंगा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पूरे उत्साह और सहभागिता के साथ चलाया गया। जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियां घर-घर जाकर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं, ताकि अधिकतम मतदान सुनिश्चित किया जा सके। इसी क्रम में शनिवार को घनश्यामपुर प्रखंड के तिरंगा जीविका संकुल संघ में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार, सहायक समहर्ता के परीक्षित व डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने भाग लेकर जीविका दीदियों का मनोबल बढ़ाया। जीविका दीदियों की तारीफ करते हुए डीएम ने कहा कि वे समाज में जागरूकता फैलाने और जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। चाहे वह स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण हो या...