पूर्णिया, नवम्बर 4 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। जिस मतदान केंद्र पर वोटिंग का प्रतिशत कम हुआ है वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकर्ता मतदाताओं के घर जाकर उसे जागरूक कर रही है। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने चुनाव की प्रक्रिया और मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी और कहा कि चुनाव भी एक महापर्व है। इसमें हम अपने गांव और राज्य के विकास के लिए तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाते हैं। इसी तरह प्रखंड क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य योग्य मतदाताओं को जागरूक करना और मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान में आशा फेसिलेटर चंदा देवी, मधुलता देवी, नीलम देवी, आशा कार्यकर्ता माला देवी,...