रामपुर, दिसम्बर 5 -- रामपुर। टीका उत्सव के मौके पर महिला अस्पताल में बच्चों और गर्भवती का नियमित टीकाकरण हो रहा है। यहां पर बच्चों को निमोनिया से बचाव की वैक्सीन लगाई जा रही है साथ ही बच्चों को खसरा और पोलियो से बचाव की वैक्सीन भी यहां उपलब्ध है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी एएनएम और आशा घर-घर जाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर रही हैं। सीएमओ डा. दीपा सिंह का कहना है कि बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का नियमित टीकाकरण जरूरी है। इसमें अभिभावकों को जागरुकता दिखानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...