मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी, हिप्र.। राजस्व महा अभियान की शुरुआत 16 अगस्त से हो गयी है। इसके तहत कर्मचारी को घर घर जाकर जमाबंदी पंजी तथा आवेदन प्रपत्र का वितरण करना है। गांव व पंचायत स्तर पर यह समस्या सामने आ रही है कि कर्मचारी की कमी है। एक या दो कर्मचारी हैं जो पंचायत के पंचायत भवन में बैठ रहे हैं। जहां कुछ लोग ही पहुंच रहे हैं। चार से छह कर्मचारियों की इसमें प्रतिनियुक्ति की गयी है। कुछ कर्मचारी अनुपस्थित हो रहे हैं। कर्मचारियों की कमी व लापरवाही के कारण यह अभियान प्रभावित हो रहा है। अभी तक जमाबंदी पंजी लोगों के घर घर तक नहीं पहुंच पाया है। हालांकि इसके वितरण का समय 20 अगस्त तक ही निर्धारित किया गया है। वैसे जिला स्तर से माइक्रो प्लान बनाया गया है। जिसमें हलका अनुसार कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिले में 396 पंचायत है। हल...