बगहा, नवम्बर 10 -- योगापट्टी । विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से योगापट्टी प्रखंड के विभिन्न कम मतदान वाले बूथ क्षेत्रों में जीविका दीदियों ने एक सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान विशेष रूप से महिलाओं और नए मतदाताओं को मतदान के महत्व और प्रक्रिया से जोड़ने पर केंद्रित रहा।अभियान के दौरान,जीविका दीदियों के समूह व बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों से सीधा संवाद किया।उन्होंने न केवल वोट डालने की प्रक्रिया समेत अन्य जानकारियां दी। समझाई,बल्कि नए मतदाताओं को पंजीकरण से लेकर मतदान तक की पूरी जानकारी देने का संकल्प भी दोहराया।इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था।जागरूकता फैलाने के लिए नवाचार का भी प्रयोग किया गया।जीविक...