जहानाबाद, फरवरी 14 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। रेफरल अस्पताल मखदुमपुर सभागार मे फाइलेरिया मुक्त अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में दवा वितरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया। बैठक में सुपरवाइजरों ने बताया कि अब तक 15000 लोगों को फाइलेरिया एवं एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात अखोरी ने सभी लोगों को घर-घर जाकर एक एक आदमी को दवा खिलाने का निर्देश दिया ताकि फाइलेरिया बीमारी उन्मूलन किया जा सके। इस कार्य में जिविका दीदी, आंगनवाड़ी, वार्ड सदस्य आदि लोगों से सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक शाहनवाज, विनोद कुमार, संतोष कुमार ,रवि कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...