गौरीगंज, फरवरी 5 -- अमेठी। सीएमओ कार्यालय सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने बताया कि जिले के मुसाफिरखाना व जामों ब्लॉक में 10 से 25 फरवरी तक आईडीए व एमडीए कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिसमें सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को एक वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों तथा व्यक्तियों को आशा बहू तथा आंगनबाड़ी के माध्यम से घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी। छूटे हुए व्यक्तियों को बुधवार व शनिवार में अभियान चलाकर दवा खिलाई जायेगी। गौरतलब है कि जिले में बीते वर्ष फाइलेरिया के 2129 रोगी पाये गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...