हाथरस, नवम्बर 28 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण- 2026 के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अवशेष कार्य को समयबद्ध एवं सुचिता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर वर्तमान में गतिशील निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि बीएलओ एवं तैनात टीम के माध्यम से गणना प्रपत्रों का संग्रहण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही प्राप्त अभिलेखों की पोर्टल पर शत-प्रतिशत त्रुटिरहित फीडिंग सुनिश्चित कराए जाने पर भी विशेष ब...