गाजीपुर, नवम्बर 15 -- सैदपुर। तहसील परिसर स्थित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं, फोटो एकत्र कर रहे हैं और आवश्यक फॉर्म भरवा रहे हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस प्रक्रिया में सहयोग की अपील की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार के बहकावे से बचाना आवश्यक है तथा सभी मात्र मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों का विभाजन किया गया है, जिसके बाद तहसील क्षेत्र में बूथों की संख्या 414 से बढ़कर 482 हो गई है। यदि किसी दल को नए बूथों के मार्ग या अन्य मु...