मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की महिला आरोग्य समिति शहरी क्षेत्र की स्लम बस्ती में डायरिया से बचाव के लोगों को ओआरएस बनाना सिखाएगी। इसका निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को दिया है। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरिता ने सभी जिलों इसकी मानिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है। शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर विभाग ने महिला आरोग्य समिति का गठन किया है। पिछले दिनों राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने राज्य के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला आरोग्य समिति की बैठक की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि राज्य में महिला आरोग्य समिति की 82 प्रतिशत बैठकें हुई हैं। राज्य को स्लम बस्तियों की भेजनी है रिपोर्ट राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिलों को शहरी क्षेत्रों की स्लम बस्तियों की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेज...