गंगापार, फरवरी 14 -- नारीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। घर-घर नल योजना के तहत ठेकेदार के द्वारा विष्णु प्रकाश कंपनी के अंतर्गत ट्रैक्टर लगाया गया था जो की गायब हो गया। कंपनी वालों के मुताबिक 21 नव* 2024 से ट्रैक्टर को लगाया गया था। इस समय भग देवा चौराहे के पास ट्रैक्टर सहित ड्राइवर व कर्मचारी किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। वहीं ट्रैक्टर खड़ा किया था। बताया कि मंगलवार रात महेन्र्द्रा डीआई ट्रैक्टर यू पी 70 8286 गायब हो गया। उस पर गिट्टी बालू सहित काम करने वाले मजदूरों का सामान भी लदा था। वह ट्रैक्टर ट्राली सहित गायब हो गया। ट्रैक्टर मालिक की ओर से पुलिस चौकी नारीबारी थाना शंकरगढ़ में ट्रैक्टर मालिक अर्मेन्द प्रसाद निवासी बैदापुर बिशुनपुरा थाना दरौंदा जिला सिवान बिहार ने चौकी नारीबारी व थाना शंकरगढ़ में लिखित सूचना दिया है। पुलिस जांच पड़ताल में ज...