अलीगढ़, अगस्त 17 -- घर-घर जन्मे जगत के पालनहार श्रीकृष्ण जनपद में नन्द के आनन्द भये जय कन्हैया लाल की, जगह-जगह हुए कार्यक्रम विजयगढ़, संवाददाता। भादों आधी रात जन्म हरि आठे कूँ लीनों,, वैद्य नगरी आज देवकीनंदन, यशोदा के लाल,नन्द के दुलारे बाबा वासुदेव के अंश भगवान विष्णु के अवतारी कृष्णा का जन्मोत्सव हर घर जन्म लेकर प्रातः से प्रतिकात्मक उपवास रखकर अर्द्ध रात्रि शंख,घण्टे,घड़ियाल,ढोल,मंजीरे की ध्वनि के साथ राधा कृष्ण मन्दिर,वाई जी श्री हरि का मन्दिर,लक्ष्मी नारायण ठाकुर द्वारा मन्दिर,गोवर्धन नाथ मन्दिर,मुख्य बाजार अग्रवाल धर्मशाला कटोरेश्वर महादेव,जाहरवीर मन्दिर,ब्रह्म कुमारी आश्रम,बजरंग बाण सर्वधर्म आश्रम पर विशेष बर्फानी बाबा अमरनाथजी के दर्शन के साथ हर घर उत्साह,उमंग के साथ मनाई।मध्य रात्रि 12 बजे भोग लगाकर सभी देवालयों में प्रसादी वितरण क...