लखनऊ, मई 15 -- नगर आयुक्त ने किया एलएसए कंट्रोल रूम का निरीक्षण लापरवाही पर कर्मियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गुरुवार को लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जोन-1, 3, 4, 6 और 7 से हो रहे डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की लाइव ट्रैकिंग और विस्तृत जानकारी ली। नगर आयुक्त ने मॉनिटरिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा और उसके प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। एक ही स्थान से लगातार शिकायतों पर जताई नाराज़गी निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि कुछ स्थानों से बार-बार एक जैसी शिकायतें आ रही हैं, जो स्वच्छता व्यवस्थ...