पूर्णिया, अक्टूबर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य विभाग अर्न्तगत घर-घर कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरु हो गया है। दस दिनों तक चलने वाले इस रोगी खोज अभियान को सफल बनाने के लिए तीन हजार से अधिक आशा को लगाया गया है। यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। विभाग की ओर से इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण आशा कर्मियों को दे दी गई है। कुष्ठ विभाग के फिजियोथेरेपिस्ट पिंटु कुमार ने बताया कि 6 अक्टूबर से यह अभियान शुरु है। इस अभियान के अर्न्तगत कार्य में लगे आशा प्रखंड क्षेत्र में जायेंगे। इन क्षेत्रों में आशा को घर-घर जाना है। इस दौरान परिवार के लोगों से बातचीत कर रोगियों की पहचान करनी है। इनमें परिवार के कोई एक भी सदस्य में लक्षण मिलते हैं तो उन्हें समीप के पीएचसी में रेफर करना है। पीएचसी में संबंधित रोगी की समुचित जांच की जानी है। इस जांच में...