मथुरा, सितम्बर 10 -- क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए बुधवार को घर घर जाकर भोजन की व्यवस्था कराई गई है। यहां एसडीएम महावन डॉ. कंचन गुप्ता के निर्देश पर लक्ष्मीनगर के तिवारी पुरम, हंस गंज, विशन गंज, तैयापुर, ईसापुर आदि करीब आधा दर्जन गांवों में भोजन वितरित किया। वहीं सभी शेल्टर होमों में भी भोजन के समय करीब 700 लोग भोजन कर रहे हैं। एसडीएम डॉ कंचन गुप्ता ने बताया कि लक्ष्मी नगर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में टैक्टर द्वारा घर-घर जाकर भोजन के पैकेट साथ ब्रेड, बिस्कुट, केला वितरण कराए गये हैं। शेल्टर होम में भी करीब 700 लोग भोजन कर रहे हैं। गांवों में बाढ़ का पानी अब धीरे धीरे कम होने लगा है। अभी भी भोजन की व्यवस्था घरों में नहीं हो पा रही है। कुछ गांवों में फोन द्वारा भी भोजन की मांग की जा रही थी। इसलिए बुधवार को दो हजार से अधिक भ...