वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीते 4 नवंबर से प्रदेशभर में शुरू हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर अब विभिन्न संस्थाओं के लोग भी आगे आकर जागरूकता फैला रहे हैं। गणना प्रपत्र भरने, जमा करने और डिजिटाइजेशन का कार्य 4 दिसंबर तक चलेगा। इसी क्रम में बुधवार को नागरिक सुरक्षा की ओर से मदनपुरा क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली में शामिल महिलाएं हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर गलियों से गुजरीं और लोगों को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया। नेतृत्व कर रहीं हुमा बानो ने कहा कि अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को उसके मतदान अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न छूटे। महिलाओं ने घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया और फॉर्म भरने ...