धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान के लिए सरकारी शिक्षक घर-घर सर्वेक्षण कर रहे हैं। मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर समेत अन्य स्कूलों के शिक्षकों ने घर-घर सर्वे किया। पहले चरण में हैबिटेशन मैपिंग हो गई है। अब सर्वे को डहर एप पर अपलोड किया जाएगा। तीन से 18 वर्ष तक के बच्चों को सर्वे के आधार पर विद्यालय तक लाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि शिक्षा का सार्वभौमिकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। मौके पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, धीरज कुमार, चिंतामणि कुमारी, कुमारी माधुरी, रंभा कुमारी ने वार्ड 25 के तेलीपाड़ा, सीमलडीह, देवीपाड़ा, आदर्श नगर, मास्टरपाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...