मथुरा, दिसम्बर 9 -- बलदेव में टीकाकरण उत्सव माह में क्षेत्र के घर-घर विशेष अभियान चलाकर महिला व अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी। गांव पटलौनी, अवेरनी, नेरा, नगला राय सिंह, घड़ी पतिराम, गढ़सोली एवं बरौली में स्वास्थ्य टीम ने टीकाकरण सत्र किए। एसीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि इसमें उन गांवों को चिह्नित किया था, जहां कुछ परिवार भ्रांतियों के कारण बच्चों को टीका लगवाने से मना करते थे। टीम ने ऐसे परिवारों से संपर्क कर टीकाकरण के लाभ बताए। इसके बाद सबने सहयोग कर बच्चों का टीकाकरण कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...