प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 27 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन के विवाद में दिनदहाड़े घर में घुसकर दीवार गिराने, विरोध करने पर गालियां देते हुए कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले में युवक घायल हो गया। घायल के बेटे ने मामले में नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखपेड़ा भवानीगंज गांव निवासी प्रभात सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि सोमवार दोपहर गांव के ही विपक्षी एकजुट होकर कुछ बाहरी लोगों के साथ लाठी-डंडा लेकर उसके घर पहुंचे। उसके घर की दीवार गिराने लगे, जब उसके पिता प्रेम बहादुर ने दीवार गिराने से मना किया तो आरोपी हमलावर हो गए। उसपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके पिता अचेत होकर गिर पड़े। आरोपी पूरी दीवार गिराकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घायल को सीए...