दुमका, अगस्त 3 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बाडाडूमरिया पंचायत के घुरमुन्दनी गांव के आदिम जनजाति(पाहाडिया) टोला में बीते रात को एक घर गिरने से दबे चार मवेशी बाल बाल बचे परिजन। गृहस्वामी रथु पाहाडिया ने जानकारी देते हुए कहा बेटा राजेन्द्र पाहाडिया शनिवार रात को भोजन कर परिवार के अन्य चार सहित कुल पांच सदस्य विश्राम कर रहे थे रात्री करीब 11 बजे अचनाल अल्बेस्टर की छवानी वाला पक्का ईट का दीवाल सहित गिर गया होहल्ला करने के बाद काफी संख्या में आस पड़ोस से लोग पहुचे जिनके सहयोग से बेटा सहित अन्य चार सदस्यों को सकुशल बहार निकाला गया परंतु चार बकरियों में से एक की मौत हो गई। घर गिरने से अनुमानित 40 हजार रुपये की हानि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...