मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- पताही। पताही थाना क्षेत्र के बोकानेकला पंचायत के घुसुकपुर गांव में तेज हवा व बारिश के कारण एक घर धराशायी होकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से गृह स्वामी 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बुजुर्ग का परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज कराया जहां उनकी मौत हो गईं है । मृत बुजुर्ग उक्त गांव के 70 वर्षीय भूटा राय थे । मृतक के पुत्र नन्दकिशोर राय ने बताया कि बारिश व तेज हवा के कारण रविवार को उसका घर गिर गया । जिसमें दब जाने से उसके पिता भूटा राय घायल हो गये थे। जिनको इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है । वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थीं जिसपर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।

हिंदी हिन...