पीलीभीत, सितम्बर 24 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबीयान निवासी नुसरत अली पत्नी नबी मियां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।जिसमें कहा गया कि 23 सितंबर को शाम सवा चार बजे शाह जी मियां मजार के पास रहने वाला एक युवक अपने साथियों के साथ उसके घर में आ गया। आरोप है कि उक्त लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। घर खाली न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। घर के समान में तोड़फोड़ भी की। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...