बगहा, नवम्बर 26 -- बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती वार्ड पांच में घर खर्च मांगने पर रिंकू देवी को उसके पति व ससुराल वालों ने मारा पीटा हैं। इस मामले में नानोसती वार्ड पांच निवासी धनेश यादव की पत्नी रिंकू देवी ने मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज करायी हैं। जिसमें पति धनेश यादव, सास लालझरी देवी, देवर उदेश कुमार को नामजद किया गया है। मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रिंकू देवी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर में रिंकू देवी ने पुलिस से बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2013 में धनेश यादव से हुई। 2016 में गवना के बाद वह ससुराल आई। 2021 में उसके पति कमाने के लिए बाहर चले गए। जब वह पति से घर खर्च मांगती थी तो वे आनाकानी और टाल मटोल करते थे। दबाव देने पर गाली गलौज करने लगते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...