नई दिल्ली, अगस्त 31 -- घर में रोजाना के कपड़े, बच्चों के खिलौने और भी बहुत कुछ इधर-उधर फैले रहते हैं, जिन्हें इस्तेमाल के समय ढूंढना पड़ता है। वहीं ऐसे में घर फैला हुआ नजर आता है। ऐसी परेशानियों को अवॉइड करने के लिए आज हम लेकर आए हैं, 6 तरह के स्टोरेज बॉक्स। इन स्टोरेज बॉक्स की मदद से आपका सामान ऑर्गेनाइज्ड रहता है, और घर साफ नजर आता है। खासकर जिनके घर में बच्चे हैं, उनके लिए ये बहुत जरूरी है। तो इंतजार कैसा Amazon से इन्हें डिस्काउंटेड प्राइस पर घर बैठे ऑर्डर करें। Flyngo की इस स्टील फ्रेम क्लॉथ ऑर्गेनाइजर स्टोरेज बॉक्स को वार्डरोब में रखें। इनमें कपड़े ऑर्गेनाइज्ड रहते हैं, जिससे इन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होती। इस तरह कम जगह में ज्यादा कपड़े एडजस्ट हो जाएंगे। साथ ही कपड़ों को निकालते वक्त वे वार्डरोब से बाहर नहीं गिरते। इसमें साड़ी...