औरंगाबाद, फरवरी 15 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 के गली नंबर-8 से अज्ञात चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने 13 फरवरी की रात अपनी बाइक आवास परिसर में लगाई थी। शुक्रवार की सुबह जब वह उठे तब परिसर में गाड़ी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अधिवक्ता ने बताया कि उनकी पैशन प्रो बाइक घर से ही चोरी हो गई। इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...