बलरामपुर, मार्च 15 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर के मजरे कलवारडीह में गुरुवार रात चोरों ने घर के सामने खड़ी ट्रॉली को उठा ले गए। ट्रॉली मालिक भानु जायसवाल ने बताया कि प्रतिदिन की तरह घर के सामने सड़क के किनारे खड़े किए हुए थे। शुक्रवार सुबह उठकर देखा तो दरवाजे के सामने से ट्रॉली गायब थी। आसपास तथा अन्य गांवों में काफी खोजबीन करने के बावजूद कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद थाने में ट्राली चोरी होने को लेकर तहरीर देकर चोरों को पकड़वाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...