सुल्तानपुर, जून 27 -- पाराबाजार। इसौली कस्बा में घर के सामने खड़ी ई -रिक्शा चोरी हो गई ग्रामीणों में दहशत का माहोल व्यप्त है। पारा चौकी क्षेत्र के इसौली ग्राम सभा के मुख्तार हुसैन की ई- रिक्शा बीती रात उनके घर के सामने खड़ी थी। मोहर्रम के अवसर पर मजलिस का कार्यक्रम चल रहा था, जब पीड़ित अपने घर वापस आया तो ई रिक्शा बैटरी दरवाजे से गायब एक होश उड़ गए। पीड़ित ने बताया कि ई-रिक्शा नीले रंग का है, जिसे पास पड़ोस में तलाश किया। लेकिन कोई पता न लगने पर बल्दीराय थाने पर तहरीर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...