वाराणसी, सितम्बर 19 -- सेवापुरी, संवाद। जम्मनपुर (कपसेठी) में सेवापुरी रेलवे स्टेशन के ठीक सामने शुक्रवार दोपहर घर के पास नीम की डाल से फंदा लगाकर युवक ने जान दे दी। युवक घर पर अकेले ही रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक वह अकेलेपन के कारण अवसाद में था। रमाकांत राय के तीन पुत्रों में सबसे छोटा 30 वर्षीय इंद्रसेन राय गांव पर रहता था। उसके दो अन्य भाई गोरखपुर तथा दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। दोनों परिवार के साथ बाहर रहते हैं। गांव पर इंद्रसेन अकेले रहता था। माता और पिता का निधन बचपन में ही हो गया है। अकेलेपन के चलते वह अवसाद से ग्रसित था। उसकी शादी नहीं हुई थी। लोगों से मांग कर जीवनयापन करता था। शुक्रवार दोपहर बाद वह घर पहुंचा। फिर घर के सामने नीम के पेड़ पर चढ़कर गमछे का फंदा बनकर फांसी लगा ली। जब तक अगल-बगल के लोग पहुंचते, उसकी मौत हो चुकी ...