आगरा, सितम्बर 13 -- थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सुदामापुरी, नरायच में पड़ोसियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट हो गई। पीड़ित राजकुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 09 सितंबर की रात करीब 8 बजे पड़ोसी कमल पुत्र दर्शन सिंह ने घर के बाहर पेशाब कर रहे थे। उन्होंने मना किया। इससे आरोपित भड़क गए। कमल, कृष्णा चौहान ने बेटे आदित्य के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद कृष्णा अपने पिता लालजीत चौहान और मामा रवि को बुला लाया। तीनों ने मिलकर बड़े बेटे अनिल चौधरी के साथ भी मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देकर आरोपित भाग गए। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...