कौशाम्बी, जुलाई 22 -- पिपरी कोतवाली के महमूदपुर मनौरी गांव निवासी नैतिक कुमार केशरवानी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। रोज की तरह सोमवार देर शाम कोचिंग से आने के बाद उसने अपनी पल्सर बाइक बाहर खड़ी कर घर के अंदर चला गया। सुबह उठने पर घर के सामने खड़ी उसकी बाइक गायब थी। उसके होश उड़ गए। छात्र ने काफी तलाश की। सुराग न लगने पर उसने मंगलवार को थाने में घटना की तहरीर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि बाइक चोरी की तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...