देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-गोड्डा सड़क पर मोहनपुर थाना के जमुनियां मोड़ के पास सड़क किनारे घर के सामने खड़ी मुखिया अनिता टुडू को एक स्कूटी चालक धक्का मारकर खुद सड़क पर गिर गया। दुर्घटना में मुखिया व स्कूटी चालक दोनों घायल हो गए। मामले की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को होते ही दोनों को इलाज के लिए मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों की स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को होते ही मौके पर पहुंचकर स्कूटी जब्त कर ली। घायल युवक बिहार के बांका जिला निवासी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...