सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- कादीपुर। किसान के घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के चांदनैया गांव के राजितराम पाल अपने घर के सामने टैक्टर एवं ट्राली खड़ी किए थे। आरोप है कि रविवार की रात चोर उनकी ट्राली चुरा ले गए। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पीड़ित की सोमवार को दी गई तहरीर के आधार पर चोरों के विरुद्ध केस दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...