उरई, अक्टूबर 11 -- उरई। घर के सामने खड़े ई रिक्शा को चोर चुरा ले गए। जब समय ई रिक्शा के चालक को जानकारी हुई तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया रामनगर निवासी विनोद कुमार राजपूत ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका ई रिक्शा घर के दरवाजे के सामने खड़ा हुआ था देर रात उसके रिक्शे कोई चुरा ले गए। जब सुबह उसने दरवाजे के सामने रिक्शा नहीं पाया तो वह स्तंभ रह गया और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनने के बाद पास पड़ोस के लोग मौके पर आ गए और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद रिपोर्ट दर्ज करके रिक्शा चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...