फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गली के नुक्कड़ पर खड़े युवकों ने झारखंड से अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एवं क्रिकेट कोच पर डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों ने इस मामले में चार युवकों के खिलाफ पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी में शिकायत दी है। पर्वतीय कालोनी निवासी अमित झारखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं। वह सेक्टर-56 स्थित क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों को कोचिंग भी देते हैं। शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे वह अकादमी में रात्रि मैच खत्म करवाकर अपने घर आ रहे थे। अपने घर के नजदीक पहुंचे तो गली के नुक्कड़ पर दो युवक बीच रास्ते में खड़े थे। उन्होंने युवकों से रास्ता छोड़कर साइड में खड़े होने के लिए बोल दिया। इसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वह अपने घर आ गए। ...