लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ। पारा के हंसनगर में पूर्व सैन्यकर्मी ने घर के बाहर कार खड़ी करने के विवाद में पड़ोसी पर हमला कर दिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। हंसनगर निवासी ब्रजेंद्र यादव के मुताबिक छह जून को उनके घर में पूजा थी। कई रिश्तेदार आए हुए थे। इस दौरान एक कार पूर्व सैन्यकर्मी राजेंद्र कुमार के मकान के सामने खड़ी की गई थी। इस बात से नाराज राजेंद्र ने गाली गलौज की। मना करने पर पत्नी इंदू देवी, बेटी राजबाला और दामाद के साथ मिल कर हमला कर दिया। आरोप है कि राजेंद्र ने असलहा दिखाते हुए धमकी दी थी। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...