रुद्रपुर, मई 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक महिला ने कुछ युवकों पर घर से सामने आकर पति और भाई से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लोहिया नगर ट्रांजिट कैंप निवासी रीना पत्नी जसवंत ने बताया कि 3 मई रात साढ़े दस बजे उनका भाई राम रतन अपने घर के बाहर खड़ा होकर अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान वहां पर छोटा हाथी वाहन आया। वहीं वाहन से 4 लोग आए और उनके भाई से गाली-गलौज कर थप्पड़ मारा दिया। शोर शराबा सुनकर उनके पति बाहर आए और उनको समझाने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि इस पर उन्होंने उनके पति के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उनका बीच बचाव किया। पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं थाना...