नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- घर के सभी गैजेट रोबोट से कंट्रोल होंगे सैमसंग जल्द ही अपना नया रोलिंग रोबोट 'बैली लॉन्च करने जा रहा है। यह एक होम एआई कंपेनियन रोबोट है, जो घर के उपकरणों को कंट्रोल करने, शेड्यूल सेट करने और रिमाइंडर देने में मदद करेगा। बैली में गूगल का जेमिनी एआई असिस्टेंट होगा, जिससे यह बातचीत कर सकेगा। इसका सबसे खास फीचर इसका इनबिल्ट प्रोजेक्टर है, जो किसी भी दीवार या सतह पर स्क्रीन दिखा सकता है। यह यूजर की हेल्थ और डेली रूटीन में भी सहायता करेगा। हालांकि, यह फिलहाल सिर्फ अमेरिका में लॉन्च होगा और इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। अब चैटजीपीटी को सबकुछ याद रहेगा ओपनएआई ने चैटजीपीटी की मेमोरी और कस्टमाइजेशन को और उन्नत कर दिया है। अब यह आपकी बातचीत से डिटेल्स याद रख सकेगा, जिससे लिखने, सीखने और सलाह देने में ज्यादा व्यक्तिगत ...