कुशीनगर, जुलाई 27 -- सपहा, हिन्दुस्तान संवाद। कसया थाना क्षेत्र के सपहा चौराहा स्थित एक कपड़े की दुकान से घर जाने की बात कहकर निकला युवक शुक्रवार दोपहर बाद से लापता हो गया है। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका है। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 3 संत गाडगेनगर (नौकाटोला) निवासी 22 वर्षीय राजू यादव पुत्र फूलकुमार यादव सपहा चौराहा स्थित अपने कपड़े की दुकान पर प्रतिदिन की भांति था। शुक्रवार दोपहर अचानक दुकान से घर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन, वह न तो घर गया और न दुकान वापस लौटा। देर शाम तक भी उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका। परिजनों ने हर संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन कहीं सुराग नहीं लग सका। परेशान परिजनों ने सभी रिश्तेदारी में फोन कर जानकारी ली लेकिन कोई जानकारी नही...