आजमगढ़, मार्च 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के बदरका मोहल्ला में बेटा के साथ किराए के मकान में रह रहे वृद्ध का सोमवार को घर के भीतर फंदे से लटकता शव मिला। तीन दिन से घर में शव पड़ा था । बेटा बाहर गया था। घर से दुर्गंध आने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। अहरौला थाना क्षेत्र के कांदरी गांव निवासी 70 वर्षीय इलियास अपने बेटा मो. मेंहदी के साथ शहर के बदरका मोहल्ला में किराए के मकान में रहते थे। लकवा से प्रभावित होने के चलते वे चलने फिरने में असमर्थ थे। बेटा मो. मेंहदी ट्रैवेल्स का काम करता है और वह अपनी कार आजमगढ़-लखनऊ के लिए चलाता है। शुक्रवार को बेटा ने अपने पिता को नमाज अदा कराई। तत्पश्चात उसे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए सवारी मिल गई। वह सवारी को लेकर लखनऊ चला गया। मो. मेंहदी की पत्नी भी रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने अपने मायके मुबारकपु...