कौशाम्बी, जुलाई 10 -- एक युवक ने बुधवार की शाम फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी करने की वजह साफ नहीं है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर निवासी बुधराम का 28 वर्षीय कल्लू मजदूरी करता था। इधर बीच कई दिनों से वह तनाव में था। परिवारवालों के मुताबिक, कारण पूछने पर किसी को कुछ बताता भी नहीं था। गांव के बाहर उसने झोपड़ी बनाई थी, ज्यादातर इसी में रहता भी था। गुरुवार की शाम झोपड़ीनुमान मकान में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। थोड़ी देर बाद झोपड़ी में पहुंचे परिजन युवक को फंदे पर लटकता देख चीख पड़े। शोर सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गुरुवार की सुबह परिवारवालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिव...