कौशाम्बी, अक्टूबर 27 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नजरगंज गांव की एक युवती का शव सोमवार सुबह घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने दावा किया है कि मानसिक हालत खराब होने के कारण उसने खुदकुशी की है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवारीजनों की ओर से किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। नजरगंज निवासी शिवराज किसानी करता है। उसकी 24 वर्षीय पुत्री गुलाबी सोमवार की सुबह घर पर अकेली थी। परिवार के बाकी सदस्य खेतों की ओर गए थे। परिजन लौटकर आए तो देखा कि कमरे में गुलाबी का शव चुल्ले पर दुपट्टे के सहारे फंदे से झूल रहा था। यह देख परिवारीजन चीख पड़े। शोर-शराबा सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर परिवार वाले स्पष्ट...